MAI TERE AAGE AAP CHALUNGA WITH LYRICS | HINDI CHRISTIAN WORSHIP SONG | INSPIRATIONAL SONG



मैं तेरे आगे आप चलुंगा और तुझको विश्राम दूंगा
चिन्ता न करो भय ना खाओ हाथ पकड़कर
तुझे मैं चलाऊंगा – 2

1. लाल समुद्र तेरे लिए रास्ता खोलेगी,
शैतान की सारी सेना नाश हो जाएगी,
यरदन नदी भी हटकर बहेगी,
जीवन का फाटक तुम्हें स्वागत करेगी। मैं तेरे ………

2. डेरे के निकट कोई दुःख न आएगी,
मार्गो में दुत तेरी रक्षा करेगी,
पैरों में पत्थर से ठेस न लगें,
स्वर्गदूत हाथों में उठा ले जाएगा। मैं तेरे ………

3. मारा का पानी भी मीठा लगेगा,
यरीहो का शहर पनाह गिर पड़ेगा,
सूर्य चन्द्रमा की गति थम जायेगी,
जीवन की ज्योति तुम्हें ले जाएगा मैं तेरे ………
Thanks for watching
May god bless you

source


No comments: